आरंग | छत्तीसगढ़ सतनामी विकास समिति विकासखंड आरंग जिला रायपुर द्वारा सतनाम भवन आरंग में विकासखंड स्तरीय बैठक आयोजन किया गया | जिसमे समाज के साटीदार, भंडारी,ग्राम प्रमुख,कर्मचारी,अधिकारी बैठक में शामिल हुए । इस दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध बेदराम खूंटे को सतनामी विकास समिति विकास खंड आरंग का अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस अवसर पर पन्ना लाल खेलवार,भीम मनहरे,किसन भारद्वाज, डॉक्टर सी आर मनहरे सुधा बंजारे, नंदकुमार कोशले,एवन बंजारे, गोपत राम टंडन,भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव प्रगतिशील सतनामी समाज , डॉ.सालिक नवरंगे,विक्रम परमार, तारण दास ब्रम्हे अध्यक्ष बाना , आकुश भारद्वाज, प्रकाश रात्रे,नरसिंह बंजारे, नरसिंह खूंटे, छबिलाल बंजारे, टिकेश्वर गिलहरे, हरमोहन बांधे, राजेश , दिनेश रात्रे ,सत्येंद्र टंडन, सुरेंद्र टंडन ,नरेंद्र कुमार आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
Check Also
Close