GNM की छात्राओं के साथ प्राचार्या और नगर सैनिक ने आखिर ऐसा क्या की छात्राओं को कलेक्टर परिसर में करना पड़ गया हंगामा
रायपुर | राजधानी रायपुर के शासकीय GNM ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने आज कलेक्टोरेट परिसर में प्रशिक्षण केंद्र की संस्था प्रमुख श्रीमती केश अवस्थी और नगर सैनिक शशिलता मानिकपुरी को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया | अधिकारीयों के पास अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में पहुंची छात्राओं ने संस्थान प्रमुख श्रीमती केश अवस्थी पर छात्रों और उनके पालकों को अपशब्द कहने का आरोप लगाया है | तो वहीं छात्रों की तबियत ख़राब होने पर संस्थान प्रमुख द्वारा नाटक करने की बात कही जाती है |
इसके अलावा छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब कोई विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर संस्थान प्रमुख प्राचार्या श्रीमती केश अवस्थी के पास जाने पर प्रेक्टिकल के नम्बर को काटने, चरित्र प्रमाण पत्र में खराब आचरण लिखने के साथ ही ट्रेनिंग सेंटर से बाहर निकालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है |
तो वही रायपुर के अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने छात्राओं की समस्याओं को लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर सैनिक के कंमाडेंट शशिलता मानिकपुरी को हटाने के निर्देश दिए है | इसके साथ ही सीएमएचओ को भी संस्थान प्रमुख श्रीमती केश अवस्थी के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है |