अन्य राज्यअपराधउत्तरप्रदेशछत्तीसगढ़दिल्लीमध्यप्रदेशमनोरंजनमहासमुंदराजनीतिराज्यरायपुरराष्ट्रीयशिक्षा एवं रोजगारस्वास्थ्य
Trending

दुकानों में बिकने वाली “चंदा तारे” खट्टा मीठा,चटपटा टेबलेट को खाने से दोंदे खुर्द के 12वर्षीय बच्चा हुआ बीमार, कलेक्टर – एसडीएम में हुई शिकायत

चमन प्रकाश केयर

रायपुर | बच्चों के भविष्य और उनके जान के साथ खिलवाड़ कैसे कोई व्यापारी अपने निजी लाभ लेने करते है उसका हम आज आपको बताने जा रहे है | दरअसल विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोंदे खुर्द हाऊसिंग बोर्ड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ पर बारह वर्षीय एक बच्चा गगनदीप ने पड़ोस के एक किराना दुकान में बेचीं जा रही अजय गृह उद्योग लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर द्वारा निर्मित “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट को खाने के तुरंत बाद से ही बच्चे के पुरे शरीर में खुजली, फोड़ा, घुटना, चेहरा, कान, में सुजन आँख और पैर के तलवे में जलन के साथ तेज़ बुखार से ग्रसित हो गया है |

बच्चें हालत बिगड़ते देख घबराएँ परिजन ने डॉक्टर के पास ले गये जिनके द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया | जिसके बाद बच्चे की स्वास्थ्य में थोडा सुधार तो हुआ है, लेकिन बच्चे को अभी भी तेज़ बुखार और शरीर में खुजली हो रही है, जिसे लेकर परिजन काफी ज्यादा चिंतित है |

प्रोडक्ट में नहीं है एक्सपायरी और मैन्यूफैक्चरिंग दिनांक

वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजन ने “चंदा तारे” कंपनी के संचालक रोशन हिरानी एवं अजय, गृह उद्योग लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर पर कार्यवाही करने के लिए परिजन ने आज जिले के कलेक्टर गौरव सिंह से लिखित में शिकायत किये है | जिसमें उक्त कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद करने एवं संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करने की मांग किये है | इसके ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन में भी लिखित शिकायत कर प्रोडक्ट की टेस्टिंग के लिए दुकानों में बेचे जा रहे “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट की सैम्पल भी दिए है | जिससे उक्त प्रोडक्ट की गुणवक्ता रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के जान के साथ खेलने वाले स्वार्थी किस्म के व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए नकेल कसा जा सके |   

गौरतलब है कि जैसी ही इस घटना हमारे चैनल के विशेष संवाददाता चमन प्रकाश केयर को हुई तब उन्होंने खाद्य विभाग और औषधि प्रशासन के अधिकारीयों से इस पुरे वाक्या से अवगत कराने पर कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए  है | “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट में शक्कर, जीरा, सौंफ, सोंठ, कालीमिर्च, अमचूर, काला नमक,  आयोडिन युक्त नमक  के मिश्रण से उत्पाद बनाये जाने का जिक्र है | जिसकी पैकेजिंग बहुत ही घटिया किस्म की है और इसकी ढक्कन भी लूज है, जिनको खोलने पर ही बहुत ही गन्दा बदबू आता है, तो ज़रा सोचिये बच्चे इसे कैसे खाते होंगे जब खाते है, तो बच्चे का बीमार होना लाजमी है | यही नही उक्त कम्पनी के द्वारा एफ.एस.एस.ए.आई लायसेंस नम्बर 10514016003067 और चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है |

इसके साथ ही जब हमने “चंदा तारे” (खट्टा मीठा,चटपटा) टेबलेट के डिब्बे में दिए गये नम्बर 9329305470 पर काल और मैसेज के जरिये पक्ष जानने की कोशिक की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नही आया |  

रोशन हिरानी, संचालक,अजय गृह उद्योग

खबर न छापने मीडियाकर्मी को मोटी रकम का दिया गया प्रलोभन, डाला गया दबाव

जब हमने पड़ताल करते हुए दोंदे खुर्द के एक दुकान में गये वहां के व्यापारी के द्वारा कम्पनी के संचालक रोशन हिरानी का दिए गये मोबाईल नम्बर 9329305570 पर संपर्क करने पर कार्यवाही न करने के लिए पहले मोटी रकम का प्रलोभन दिया गया | जिसका प्रमाण स्वरुप हमारे पास मौजूद ख़ुफ़िया कैमरे रिकार्ड हुए ऑडियो-वीडियो सुरक्षित है | जब प्रलोभन से बात नही तब एक “बैस जी” के किसी आदमी से संचालक रोशन हिरानी ने काल पर बात कराया जिनके द्वारा प्रेस क्लब के एक पूर्व पदाधिकारी के नाम का धौंस दिखाते हुए खबर न छापने के लिए दबाव बनाया गया | इसके बाद मामला यहीं पर शांत नही हुआ हिरानी बंधुओं के द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों को लेकर जब हमने रायपुर कलेक्टर और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पास उक्त कम्पनी और संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने लिखित में शिकायत किये | तब बीती रात में करीब साढ़े नौ बजे प्रेस क्लब के एक वर्तमान पदाधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही न करने और न ही खबर छापने के लिए दबाव बनाया गया |

“कैट” और व्यापारी संगठन को भी लेना चाहिए संज्ञान

अब ज़रा सोचिये मानव समाज में कुछ ऐसे व्यापारी है जो बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर निजी लाभ कमाने में लगे हुए है | तो वहीं इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले व्यापारियों को संरक्षण देने के बजाय राजनितिक और प्रेस को भी अपनी मानव धर्म के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए | इसके साथ ही मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ़ “कैट” और व्यापारी संगठन को भी संज्ञान में लेकर इस तरह के कृत्य करने वाले व्यापारीयों की चेंबर ऑफ़ कामर्स से व्यापारिक सदस्यता रद्द करते हुए उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए |

रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |

ख़राब प्रोडक्ट बेचें जाने की जानकारी मिली है जिसे खाने से एक बच्चा बीमार हो गया है इसकी सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जायेगा |

देवेन्द्र पटेल, एसडीएम रायपुर

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button