भैंसा/ खोरसी | छत्तीसगढ़ के पारम्परिक धरोहर मड़ाई मेला का आयोजन ग्राम पंचायत खोरसी भाटिया में सम्पन्न हुआ | जिसमें राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जनपद सदस्य अनिल सोनवानी, सरपंच भुवनसिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे | इस मौके पर छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति को बरकरार रखते हुए यादव समाज के लोग अपने पारम्परिक वेशभूषा धारण किये गाडा बाजा के साथ राउत नाचा करते भव्य मड़ाई मेले का शुभारम्भ किये | तो वहीँ राजस्व मन्त्री टंकराम वर्मा ने राधा कृष्णा मंदिर में जाकर ग्रामीणों की खुशहाली एवं लोगों में आपसी प्रेम भाई चारा बने रहे उसके लिए आशीर्वाद माँगा |
तो वहीं ग्रामीणों ने विशाल एवं भव्य मड़ाई मेले में लगे मिठाई की स्टाल, आईसक्रीम फैंसी एवं ज्वेलरी शॉप जैसे कई प्रकार के स्टालों का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया |
इस दौरान ग्राम पंचायत खोरसी के सरपंच भुवनसिंह वर्मा सहित सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि मन्त्री टंकराम वर्मा का विशाल माला के साथ स्वागत अभिनन्दन किये | इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने पुराने अंदाज और प्रसिद्द छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छईया भुईयाँ के गीत गाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया | साथ ही उन्होंने गाँव कि खुशहाली आपसी प्रेम भाई चारा और लोग एकता के सूत्र में बंधे रहने का सन्देश दिए |
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि गाँव में खुशहाली एक दूसरे का मान-सम्मान बनाये रखने और नशापान से दूर रहने का सन्देश दिए | इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपना विकसित भारत को सकार बनाने लोगों से अपील किये |
ग्राम पंचायत खोरसी के सरपंच भुवनसिंह वर्मा ने बताया कि नया फसल कटने के बाद किसान भाई आपसी खुशहाली बाटने इस तरह का गाँवो में विशाल एवं भव्य मड़ाई मेला का आयोजन करते है , और यह हमारी परम्परा सदियों से चलती आ रही है | इसके साथ ही लोगों में आपसी प्रेम भाई चारा बनाये रखने के लिए यह आयोजन हुआ | इस दौरान मंत्री ने गाँव के विकास कार्यों के लिए सौगत भी दिए |