भाजपा से विधानसभा की टिकट के बाद सबसे पहले बाराडेरा धाम से बाबा जी का लिया था आशीर्वाद, बाबा जी सबकी मुराद करते है पूरी : गुरु खुशवंत साहेब
चमन प्रकाश केयर (कुर्रे)
रायपुर/ मंदिर हसौद/ बाराडेरा | छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर तुलसी-बाराडेरा में गुरु घासीदास बाबा के प्रथम सुपुत्र गुरु अमरदास बाबा के स्मृति में गुरु दर्शन मेला का आयोजन हुआ | जिसमें सतनामी समाज के धर्म गुरु एवं आरंग विधानसभा के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने जोड़ा ज्यतखाम्भ में आरती कर पालो चढ़ाते हुए समाज में एकता एवं भाई चारा बने रहने का सन्देश दिया | इस दौरान इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाज के अनुयायी मौजूद रहे|
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाराडेरा धाम के मेला में सभी प्रकार के अपने अन्दर के दुर्गुण को मेला में छोड़ने की कही | साथ ही उन्होंने कहा कि जब भाजपा से विधानसभा की टिकट मिला था तब यही बाराडेरा धाम में सबसे पहले बाबा जी से चुनाव जीतने और इस क्षेत्र की जनता सेवा करने के साथ विकास के काम के लिए माथा ठेक कर आशीर्वाद माँगने आया था, और अब चुनाव जीतने के बाद बाबा जी के आशीर्वाद से एक सेवक एक आपके बेटा के रूप में आपके सामने खड़ा हूँ |
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाराडेरा धाम में गुरु दर्शन मेला के समय पंथी, भजन, अखाडा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कई विविध कार्यक्रम आयोजित होते है | इस दौरान पुरे प्रदेश भर से आये हजारों लाखों श्रद्धालुओं गुरु अमरदास बाबा और गुरु माता प्रतापुरहींन के स्थल में जाकर अपने मनोकामना के लिए आशीर्वाद लेते है | प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक कोई भी श्रद्धालु बाराडेरा धाम में आते है उनकी मुराद बाबा गुरु घासीदास पूरा करते है | एक ऐसी भी मान्यता है कि इस धाम में मौजूद मंदिर में चौबीसों घंटे जोत जलते रहते है, और गुरु अमरदास बाबा के खडाऊ भी रखे हुए जिनके दर्शन मात्र से ही भक्तो को आशीष मिल जाती है | यही वजह है की सैकड़ों वर्षों से गुरु का दर्शन और बाबा जी का आशीर्वाद पाने लोग आते है |