श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सकरी पंचायत में क्षेत्र वासियों को दिए बधाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जताया आभार
चमन प्रकाश, आरंग | अयोध्या में आयोजित प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पवन अवसर पर आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरी में भी विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने श्री राम जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर क्षेत्र वासियों को बधाई दिए | इस दौरान भाजपा रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री श्याम नारंग, पूर्व विधायक संजय ढीढी, जनपद सभापति अनिल सोनवानी, गोविन्द साहू एवं जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे |
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन के जरिये ग्रामीणों को श्रीराम जी का दर्शन कराया गया | इस मौके पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि बड़े ही संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है | इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए प्रदेश वासियों को बधाई दिए |
इसके साथ ही उन्होंने अपने ओजस्वी एवं प्रेणादायक उदबोधन के जरिये सन्देश देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रभु श्री राम अपने पिता से शिक्षा पाकर माता पिता के आज्ञा का मर्यादा पूर्वक पालन किया है | उसी तरह से हम सभी को भी अच्छी शिक्षा को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए साथ ही अपने माता पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए |
वही रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री श्याम नारंग, ने बताया कि भारतवर्ष के लिए यह एक बड़ा दिन है | पांच सौ वर्ष बाद कई लोगों के बलिदान और संघर्ष के कारण प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ है, जिससे पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व गर्व महसूस कर रहा है |