बनरसी में आयोजित गणेश स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे खुशवंत गुरु, बोले - हर मनोकामना पूर्ण करते हैं लंबोदर महराज
आरंग। बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु इन दिनों लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। भेट मुलाकात की इसी कड़ी के आज वे ग्राम बनरसी पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाया।
खुशवंत गुरु इस दौरान बनरसी के जय मां बगझूला समिति द्वारा आयोजित गणेश स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होनें कहा भगवान गणेश देवों में सबसे पहले पूजे जाते हैं। गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर अगर कोई भक्त सच्चे हृदय से उनकी भक्ति करता है तो लंबोदर महराज उनकी हर मनोकामना को जरूर पूरी करते है।आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं।
इस दौरान खुशवंत गुरु के अलावा ईश्वर साहू पूर्व सरपंच, यशवंत साहू , लखेश्वर बघेल, बूथ अध्यक्ष,फनेश्वर पटेल पंच, सुखराम पटेल, प्रेम साहू सक्रिय कार्यकर्ता, वेद प्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष कोरिया मरार पटेल समाज नंदगांव राज, पूनम साहू कोषाध्यक्ष साहू समाज, कुबेर पटेल पंच, ललित साहू, सुखराम पटेल, घनश्याम साहू ओम प्रकाश साहू मनोज विश्वकर्मा भागवत साहू टकेश्वर पटेल शिवकुमार धुरी यशवंत पटेल ओमू पटेल परमानंद साहू मोहन पटेल भोज पटेल महेश पटेल लक्कू साहू समेत गणेश समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।