धर्मरायपुर
Trending

आरंग के ग्राम पंचायत अमसेना में होगा गुरु बालकदास जयंती समारोह, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया होंगे शामिल

रायपुर – आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत अमसेना में सतनामी समाज के राजागुरु धर्मगुरु बालकदास जयंती समारोह का आयोजन आज रखा गया है | जिसमें नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे | साथ ही आरंग जनपद पंचायत के सभापति संजय चेलक पिंटू कुर्रे जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन जिला पंचायत सभापति दुर्गा राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहेंगे |

इस दौरान प्रसिद्ध लोक कलाकार राजेंद्र रंगीला, भगत गुलेरी, लोक गायक पदेशी चेलक, पंथी नृत्य एवं रात्रि में बिलईडबरी के लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम संगी जहुरिया नाच पार्टी का भी आयोजन रखा गया है |

कार्यक्रम के आयोजक राजगुरु बालकदास साहेब युवा समिति के अध्यक्ष रमेश गोलू देवान ने बताया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी शुरवीर बलदानी राजा के राजागुरु धर्मगुरु बालकदास के शहादत दिवस को सतनामी समाज के अनुयायी बड़े गर्व के साथ इस पर्व को पुरे जोश और उत्साह के साथ मानते है | इस दौरान बाबा जी के दिए गये सन्देश मनखे मनखे एक सामान को आत्मसात कर अपने दिनचर्या और समाज में एकता एवं आपसी भाई चारा के सन्देश के साथ ही समाज की रक्षा के लिए संकल्प लेते है |

cpvoice24@gmail.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button