छतीसगढ़ के इतिहास में टीएस सिंहदेव को मिला पहला उपमुख्यमंत्री का ताज़
रायपुर | छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीनियर नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. नई जिम्मेदारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है. राज्य में सीएम बघेल को ‘काका’ तो टीएस सिंह देव को ‘बाबा’ बुलाया जाता है. बुधवार को छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाईकमान की दिल्ली में बैठक हुई थी. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की पहुंचे थे. इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विवाद को सुलझाने की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की जोड़ी ने कांग्रेस को सत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “हैं तैयार हम. महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.”
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वह एक वफादार कांग्रेस नेता और एक सक्षम प्रशासक हैं. डिप्टी सीएम के तौर पर उनकी सेवाओं से राज्य को काफी फायदा होगा. हमें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता खड़गे जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से दोबारा चुनेगी.”
दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि सीएम की कुर्सी किसको सौंपी जाए. अंत में कुर्सी की कमान भूपेश बघेल को मिली. कहा जाता है कि तब से ही दोनों नेताओं के बीच के रिश्तों में खटास आ गई. हालांकि, कई मौकों पर दोनों नेताओं को साथ भी देखा गया. बीतों दिनों में एक बार फिर रिश्तों में खटास की खबरें आने लगी थीं. लेकिन अब भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव दोनों की एक साथ की तस्वीर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत हैं.