रायपुर। छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे साहब 26 जून को केंद्रीय जेल रायपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के सजायाफ्ता तथा विचाराधीन बंदियों से मुलाकात कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
रायपुर जेलर श्री प्रधान ने अपने मातहत सहायक जेल अधिकारी श्री सोनकर, श्री मौर्य व कल्याण अधिकारी श्री पांडे के साथ अध्यक्ष श्री खण्डे को जेल के अंदर विभिन्न बैंरकों में कैदियों के लिए चलाए जा रहे रोजगारन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण, लौह उद्योग, बुनाई उद्योग, पावर लूम, काष्ठ उद्योग, प्रिंटिंग प्रेस, लव कुश वार्ड सहित हाईटेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल का निरीक्षण करवाकर विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
इस दौरान अध्यक्ष श्री खण्डे ने जेल अधिकारियों से अनुसूचित जाति वर्ग के बंदियों को शासन से मिलने वाली विधिक सहायता, रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण, पारिश्रमिक, भोजन व चिकित्सा जैसे अनेको सुविधाओ का बराबर पालन कर लाभ पहुंचाने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान श्री खण्डे के साथ अनुसूचित जाति आयोग के सेक्रेटरी श्री बी.एल. बंजारे भी मौजूद थे।
वर्तमान में रायपुर केन्द्रीय जेल में निरूद्ध 3263 बंदियों में 337 बंदी अनुसूचित जाति वर्ग से होने की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा दी गई ।