देखो बस्तर सीजन-2: छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों के 75 बाइक राइडर्स ले रहे हिस्सा; आज से हुई शुरुआत
छत्तीसगढ़ में ‘देखो बस्तर सीजन 2- बस्तर ऑन बाइक’ का आयोजन 18 से 20 जून तक किया गया है। इसमें इस बार छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों के 75 बाइक राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर और स्थानीय सहयोगी संस्थाओं की ओर से किया जा रहा है। इससे पहले कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की ओर से देखो बस्तर सीजन-1 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता, पहुंच मार्ग, सड़कें, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स ने 18 जून से दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से देखो बस्तर राइड का प्रारंभ किया है। वहां से कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचेंगे
इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की ओर से वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताएंगे