0सभापति श्री प्रमोद दुबे ने वार्ड 57 में फन फेस्टा गार्डन के नवीन सौंदर्यीकृत स्वरूप का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात0
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति, जोन क्रमांक 4 के पदेन अध्यक्ष, पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद श्री प्रमोद दुबे ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अन्तर्गत आने वाले पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के क्षेत्र में स्थित फन फेस्टा उद्यान के नवीन सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण करके वार्ड एवं नगरवासियों को नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से एक और शानदार सौगात दी. गार्डन के नवीन स्वरूप के लोकार्पण के अवसर पर गणमान्य जन, सामाजिक कार्यकर्त्तागण, नवयुवकगण वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभापति श्री प्रमोद दुबे ने वार्ड वासियों सहित वार्ड 57 के क्षेत्र में फनफेस्टा उद्यान का लोकार्पण करते हुए समस्त वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं गार्डन के नवीन स्वरूप की स्वच्छता बनाये रखने के साथ इसका सहज संधारण एवं रखरखाव करने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया, ताकि समाज हित में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिकों के लिये फन फेस्टा गार्डन लम्बे समय तक सदुपयोगी बना रह सके.