रायपुर के करिश्मा अपार्टमेंट में चली गोली: दिनदहाड़े फायरिंग से दहला परिवार, इलाके में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंडरी थाने क्षेत्र स्थित करिश्मा अपार्टमेंट में दिनदहाड़े गोली चली है। अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की में गोली चली है। इससे आस-पास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। इलाके में सनसनी फैल गई है। फ्लैट नंबर 502 में फायरिंग की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। टीम घटना की जांच कर रही है।
घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि इस फायरिंग से कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि पांचवीं मंजिल का फ्लैट विजय पांडेय नामक व्यक्ति का है, जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करता है। चर्चा है कि यह बाहर से किस एक्सीडेंटल फायर किया गया है या किसी को डराने के लिए टारगेट फायर किया गया है। बहरहाल, पुलिस की जांच के बाद ही यह क्लीयर होगा। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट की टीम घटना की जांच कर रही हैं।