खेल

KKR Vs LSG:,रिंकू सिंह ने लगभग पलट दी थी बाजी… KKR के खिलाफ ऐसे बाल-बाल बची लखनऊ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया. 20 मई (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मैच में लखनऊ ने केकेआर को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह टारगेट हासिल करने से सिर्फ दो रन पीछे रह गई. इस जीत के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

इस मुकाबले के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह रहे जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच लगभग जिता दिया था. मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर में यश ठाकुर की पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने एक रन लेकर स्ट्राइक रेट रिंकू को दी, उसके बाद अगली गेंद वाइड रही. फिर रिंकू ने दो गेंदें डॉट खेली. यश ठाकुर ने एक और गेंद वाइड गेंद फेंकी, जिसके चलते अब केकेआर को आखिरी तीन गेंदों पर 18 रनों पर जरूरत थी.

फैन्स को लग रहा था कि रिंकू गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले की तरह कमाल करने जा रहे हैं. उस मैच में तो रिंकू ने लगातार पांच छक्के उड़ाकर टीम को जिताया था. यहां तो तीन सिक्स से ही काम बन जाता. यश ठाकुर ने अगली गेंद यॉकर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन उसकी लेंथ सही नहीं रही और रिंकू ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया. अब दो गेंदों पर 12 रन बनाने थे, यश ने अबकी बार वाइड यॉर्कर फेकी जिसपर रिंकू चौका ही बटोर पाए. यानी मैच की अंतिम गेंद पर केकेआर को आठ रन बनाने था, जो नामुमकिन सा था. हालांकि रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शानदार तरीके से मुकाबले की समाप्ति की.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button