मनोरंजन

Box Office पर ‘IB 71’ को मिली थकी हुई ओपनिंग, ‘केरल स्‍टोरी’ की आंधी झेल रही ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’

शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई विद्युत जामवाल की स्‍पाई-एक्‍शन फिल्‍म ‘IB 71’ को बहुत ही थकी हुई ओपनिंग मिली है। इस वक्‍त सिनेमाघरों में ‘द केरल स्‍टोरी’ का बोलबाला है, ऐसे में ओपनिंग डे पर IB-71 की कमाई निराश कर सकती है। शुक्रवार को ही दो और फिल्‍में ‘छत्रपति’ और ‘म्‍यूजिक स्‍कूल’ भी रिलीज हुई है। लेकिन इन दोनों फिल्‍मों की हालत विद्युत जामवाल की फिल्‍म से भी अध‍िक खराब है। दूसरी ओर, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्‍म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। सिनेमाघरों में इसकी सीधी टक्‍कर साथ में रिलीज हुई ‘द केरल स्‍टोरी’ से रही है। बावजूद इसके मार्वल की इस फिल्‍म ने अच्‍छा बिजनस कर लिया है।

IB 71 Box Office Prediction Day 1: बॉक्‍स ऑफिस के गण‍ित का हिसाब रखने वाली वेबसाइट sacnilk के मुताब‍िक, विद्युत जामवाल और अनुपम खेर की फिल्‍म IB-71 के मॉर्निंग शोज में महज 7.93% सीटों पर दर्शक नजर आए। जबकि दोपहर के शोज में यह आंकड़ा बढ़कर 11% तक पहुंचा। इस तरह अगर शाम के शोज में ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी बढ़कर 15% तक भी जाती है तो ओपनिंग डे पर ‘आईबी 71’ बॉक्‍स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन ही कर पाएगी।

बेलमकोंडा की ‘छत्रपति’ का सिनेमाघरों में हाल बुरा
Chatrapathi Box Office Prediction Day 1: ‘आईबी 71’ एक देशभक्‍त‍ि स्‍पाई-एक्‍शन फिल्‍म है, जिसमें फिल्‍म का हीरो पाकिस्‍तान को मात देने के लिए एक नामुमकिन मिशन पर जाता है। फिल्‍म की कहानी और इसके स्‍क्रीनप्‍ले में जहां कई लूप होल्‍स हैं, वहीं पर्दे पर इस तरह की कहानियां हम पहले भी देख चुके हैं। दूसरी ओर, शुक्रवार को ही रिलीज हुई बेलमकोंडा श्रीनिवास की फिल्‍म ‘छत्रपति’ का हाल और भी बुरा है। इस फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले 80 के दशक के फिल्‍मों की तरह है, जिसमें दर्शकों की रुचि बढ़ने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। ओपनिंग डे पर बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा की यह फिल्‍म 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करती हुई नजर आ रही है।

‘द केरल स्‍टोरी’ ने पहले हफ्ते में जोड़े शानदार 77 करोड़
The Kerala Story Box Office Collection Day 7: इसमें कोई दोराय नहीं है कि बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त ‘द केरल स्‍टोरी’ का जोर चल रहा है। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में 77.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। गुरुवार को भी इस फिल्‍म ने 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्‍मों में ‘द केरल स्‍टोरी’ पहले हफ्ते में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट में तीसरे नंबर है। इस लिस्‍ट में 317 करोड़ की कमाई के साथ ‘पठान’ नंबर-1 की पोजिशन पर है, जबकि दूसरे नंबर पर सलमान खान की ‘किसी का भाई सिकी की जान’ है, जिसने पहले हफ्ते में 82.84 करोड़ रुपये कमाए थे।

पहले हफ्ते में ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ ने कमाए 35 करोड़ रुपये
Guardians of the Galaxy 3 Box Office Collection Day 7: यह दिलचस्‍प है कि ‘द केरल स्‍टोरी’ की आंधी में भी हॉलीवुड फिल्‍म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही है। इस फिल्‍म ने 7वें दिन गुरुवार को 2.52 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह सात दिनों में फिल्‍म ने भारत में 35.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। मार्वल की इस फिल्‍म की कमाई इस मामले में मायने रखती है कि जहां ‘द केरल स्‍टोरी’ को लेकर स‍िनेमाघरों में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ जैसा माहौल है, ऐसी परिस्‍थ‍िति में भी यह फिल्‍म अपनी फैन फॉलोइंग के कारण टिकी हुई है। आगे वीकेंड है, ऐसे में ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ को इसका फायदा मिलने की पूरी उम्‍मीद है। जेम्‍स गन के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म भारत में 50 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्‍शन करती हुई नजर आ रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button