RR vs GT Highlights: गुजरात के समाने फीके पड़े रजवाड़े, 9 विकेट से रौंदकर हार्दिक ने लिया सैमसन से बदला
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 9 विकेट से राजस्थान को रौंदते हुए घर में मिली हार का बदला ले लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 118 रन बनाए। गुजरात ने 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए।
टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ, जब बटलर 8 रन बनाकर 11 के स्कोर पर आउट हो गए। मुंबई के खिलाफ शतकवीर रहे यशस्वी जायसवाल अनलकी रहे और वह रन आउट हुए। उन्होंने 14 रन बनाए। राजस्थान की लड़खड़ा रही पारी को कप्तान ने सहारा देने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाकाम साबित हुए।
7 बल्लेबाज नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा
संजू सैमसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 12 रन बनाए। अंत में ट्रेट बोल्ट ने 15 रन बनाए। राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए। नूर अहमद को 2 विकेट मिला। राजस्थान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए।
युजवेंद्र चहल को मिली एकमात्र सफलता
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने तेज शुरुआत की। 71 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए कप्तान हार्दिक पांड्या (39 रन नाबाद) ने ऋद्धिमान साहा (41 रन नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। युजवेंद्र चहल को एकमात्र विकेट मिला।