दिल्ली के खिलाफ चमत्कार करने से चूके राहुल तेवतिया
आईपीएल में लगातार दूसरे दिन लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। नतीजा भी कमोबेश एक जैसा ही रहा, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। लेकिन, यह मुकाबला इसलिए दिलचस्प रहा कि यहां पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आखिरी पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स से थी। इस रोमांचक मैच में बाजी आखिर में दिल्ली के हाथ लगी। उसने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हरा दिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सके। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (53 गेंदों पर 59 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और आखिर तक नॉटआउट रहे। लेकिन, मैच में असल जान फूंकी राहुल तेवतिया ने। उन्होंने एनरिक नॉर्खिया के एक ओवर में तीन छक्के जड़कर गुजरात को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया।
आखिरी तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। तब हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर क्रीज पर थे। 18वें ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को आउट किया। इस ओवर में खलील ने चार रन दिए। यहां से दबाव पूरी तरह से गुजरात पर चला गया।
इस लो-स्कोरिंग मैच के आखिरी दो ओवर में गुजरात को 33 रन की जरूरत थी। हार्दिक का साथ देने आए राहुल तेवतिया। गेंद एनरिक नॉर्खिया के हाथ में थी। एनरिक ने पहली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन खर्च किए। लेकिन, आखिरी तीन गेंदों पर तेवतिया ने तीन छक्के जड़ दिए। ओवर से कुल 21 रन आए।
आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा के सामने 12 रन बचाने की चुनौती थी। यहां काम आया ईशांत का अनुभव। उन्होंने पहली गेंद पर दो रन दिए। दूसरी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर तेवतिया कोई रन नहीं बना सके। चौथी गेंद पर ईशांत ने तेवतिया (7 गेंदों पर 20 रन) को राइली रूसो के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।