IPL 2023 MI Vs RR Match Score: छक्कों की हैट्रिक से टिम डेविड ने मुंबई को दिलाई जीत, यशस्वी का शतक बेकार
IPL 2023 MI Vs RR Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) ने 8वें मैच में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. रविवार (30 अप्रैल) को मुंबई में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 6 विकेट से हराया. खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच है.
जायसवाल ने जड़ा तूफानी शतक
मैच में राजस्थान टीम ने मैच में 7 विकेट गंवाकर 212 रन बना दिए. अब मुंबई के सामने मैच जीतने के लिए 213 रनों का टारगेट है. राजस्थान टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 62 गेंदों पर कुल 124 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 16 चौके जमाए.
जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जोस बटलर ने 18 और संजू सैमसन ने 14 रन बनाए. मुंबई के लिए अरशद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि पीयूष चावला को 2 सफलता मिलीं. जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडिथ ने 1-1 विकेट लिया.
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 36 साल के हो गए. कई दिग्गज और स्टार प्लेयर्स ने रोहित को बर्थडे विश किया. ऐसे में मुंबई की टीम भी यह मैच जीतकर कप्तान को बेहतरीन गिफ्ट देना चाहेगी.
राजस्थान की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: जोस बटलर – 18 रन – (72/1, 7.1 ओवर)
दूसरा विकेट: संजू सैमसन – 14 रन – (95/2, 9.5 ओवर)
तीसरा विकेट: देवदत्त पडिक्कल – 2 रन – (103/3, 10.5 ओवर)
चौथा विकेट: जेसन होल्डर – 11 रन – (143/4, 14.1 ओवर)
पांचवां विकेट: शिमरोन हेटमायर – 8 रन – (159/5, 16.2 ओवर)
छठा विकेट: ध्रुव जुरेल – 2 रन – (168/6, 17.1 ओवर)
सातवां विकेट: यशस्वी जायसवाल – 124 रन – (205/7, 19.4 ओवर)
पॉइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर?
मुंबई इंडियंस इस समय 7 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है. जबकि राजस्थान की टीम ने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस तरह संजू की टीम इस समय टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. राजस्थान यह मैच जीतती है, तो टॉप पर पहुंचेगी.