दिल्ली

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में निर्विरोध जीते AAP उम्मीदवार, डॉ शैली ओबेरॉय दूसरी बार बनीं MCD की ‘बॉस’

MCD Mayor Election Result: आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) दूसरी बार दिल्ली नगर निगम की मेयर बन गई हैं. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद सर्वसम्मति से उन्हें मेयर चुना गया है. आले मोहम्मद इकबाल ने भी निर्विरोध डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है, जिस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी है.

सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई. दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.’ आपको बता दें कि शैली और एले ने लगातार दूसरी बार मेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2007-09 के कार्यकाल के दौरान आरती मेहरा और दिव्य जायसवाल ने ये रिकॉर्ड बनाया था.

AAP के पक्ष में था समीकरण

एमसीडी मेयर चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 274 है. इनमें 250 निर्वाचित पार्षद, लोकसभा के 7 सांसद और राज्यसभा के 3 सांसद और दिल्ली सरकार द्वारा नामित 14 विधायक शामिल हैं. 274 में से 148 मत AAP के पास हैं. दूसरी तरफ BJP को 115 मत हैं. 9 पार्षद कांग्रेस के हैं और 3 निर्दलीय पार्षद हैं. चुनाव के बाद एक निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इस लिहाज से समीकरण आप के पक्ष में था. अंतिम समय में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही समीकरण साफ हो गया और आप के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए.

BJP उम्मीदवारों ने बताई वजह

बीजेपी की मेयर पद उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, ‘सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय किसी तरह से केवल सत्ता करना नहीं है. पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टैंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा, लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के खिलाफ डेट पर डेट लिए जा रहे हैं. इसलिए जब तक बाकी की संवैधानिक प्रक्रिया नहीं पूरी होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, मैं अपना नाम वापस लेती हूं.’ इस ऐलान के बाद बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार सोनी पांडेय ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया.’

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button