छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 259 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 1979 सैंपलों की जांच करने पर 259 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3084 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 13.09 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। लेकिन पिछले 30 दिन में 20 मरीजों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे थे। अब तक रोजाना 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे लेकिन बीते 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
अब जानिए कहां कितने मरीज मिले
प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा संख्या सरगुजा से 34 मरीजों की है। दूसरे नंबर पर जिला रायगढ़ है,जहां से 31 मरीज मिले हैं। इसी तरह दुर्ग म 30, बिलासपुर में 30 बलौदा बाजार में 23, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में 19, राजनांदगांव में 15, रायपुर से 11, महासमुंद में 10,कांकेर में 9, कोरिया में 8, दंतेवाड़ा में 5, बालोद में 5, धमतरी में भी 5, बस्तर में 5 कोरबा में 4 सूरजपुर में 3, बलरामपुर में 3, जांजगीर-चांपा में 3, जशपुर जिले से 3,कबीरधाम में 2 और नारायणपुर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पिछले 30 दिन में 20 मरीजों की मौत हुई है। इसमें 4 मरीज थे, जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी। कोरोना हुआ और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह कुल मौत का 20 फीसदी है। बाकी मरीज कैंसर, लीवर, हार्ट, डायबिटीज बीमारी से ग्रसित थे।