अंतरराष्ट्रीय कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले 24 अप्रैल को भिलाई पहुंच रहे हैं। 25 अप्रैल से 1 मई तक वो जयंती स्टेडियम मैदान में एकांतेश्वर महादेव की कथा सुनाएंगे। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तय रखा गया है। भीषण गर्मी के दौरान भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति ने पूरी तैयारी की है। यहां 200 से अधिक कूलर पंखे व मिस्टिंग शावर लगाए हैं तो वहीं बीमार पड़ने पर उपचार के लिए 42 से अधिक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।
कथा का आयोजन जीवन आरंभ फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता विनोद सिंह ने बताया कि 1 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 1 लाख वर्ग फीट से अधिक एरिया में टेंट लगाया गया है।
डोम के अलावा जो जगह बची है भक्तों के बढ़ने पर वहां भी टेंट लगाए जाने की योजना है। लोगों को आने जाने में किसी तरह परेशानी न हो इसके लिए उत्तर दक्षिण, पश्चिम चारों दिशाओं में चार गेट बनाए गए हैं। सभी गेट में प्रवेश सुबह 11 से दिया जाएगा। दो गेट से वीआईपी एंट्री भी रहेगी, जो कि 24 घंटे खुले रहेंगे। आयोजन के दौरान कथा सुनने वाले भक्तों के लिए नाश्ता व ठंडा पानी की व्यवस्था की जा रही है।
कथा आयोजन की तैयारी में लगे समिति के लोग
पार्किंग के लिए पुख्ता व्यवस्था
कथा सुनने के लिए भक्त छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आएंगे। ऐसे में उनके आने से लेकर पार्किंग तक की पूरी व्यवस्था की गई है। भिलाई होटल, चोपड़ा पेट्रोल पंप, भिलाई चर्च और जयंती स्टेडियम के पास वीआईपी पार्किंग सहित अलग-अलग जगह पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
रायपुर की तरफ से आने वाले भक्त आएं इस मार्ग से
रायपुर, चरोदा, भिलाई 3, नंदिनी और पावर हाउस की तरफ से आने वाले भक्त इक्यूपमेंट चौका (मुर्गा चौक) की तरफ से आएंगे। इसके बाद यहां से बीएसएनएल चौक, पाण्डेय चौक से होते हुए सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय पहुंचेंगे। यहां अपने वाहन को पार्क करके कथा स्थल तक पैदल जाएंगे। इसके साथ ही चंद्रा मौर्या होते हुए 25 मिलियन चौक होकर आने वाले भक्त सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड और अक्षय पात्र मैदान में वाहन पार्क करेंगे और यहां से ग्राउंड तक पैदल जाएंगे।
कवर्धा बेमेतरा के रास्ते आने वाले इस मार्ग से पहुंचें
कवर्धा, बेमेतरा, धमधा, जेवरा सिरसा और नेहरू नगर की तरफ से आने वाले भक्त शहीद चौक, राजेंद्र प्रसाद चौक, मालवीय नगर चौक, वायशेप ब्रिज से 32 बंगला होते हुए सेक्टर 9 चौक से सीधे सेक्टर 7 ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां कल्याण कॉलेज की पार्किंग में वाहन पार्क करके पैदल ग्राउंड तक पहुंचेंगे।
कथा सुनने उज्जैन से पहुंची महिला भक्त
राजनांदगांव की तरफ से आने वाले इस मार्ग से पहुंचें
राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग और पुलगांव की तरफ से आने वाले लोग पुलगांव चौक होते हुए जेत तिराहा होकर ठगड़ा बांध, फ्लाई ओवर ब्रिज से होते हुए रुआबांधा मार्केट के पास, पंथी चौक के पास, शांति बेकरी के सामने, सेक्टर 10, दुर्गा मैदान के पास स्थित ग्राउंड में पार्किंग करेंगे। यहां से टेंट तक पैदाल जाएंगे।
धमतरी पाटन की तरफ से आने वाले भक्त इस मार्ग से पहुंचें
धमतरी, अभनपुर और पाटन की तरफ से आने वाले भक्त उतई व नेवई होते हुए बीएसपी स्कूल मैदान, रिसाली रावणभाठा मैदान, भिलाई क्लब के पास, चोपड़ा पेट्रोल पंप के पीछे फुटबाल ग्राउंड में वाहन पार्क कर सकते हैं। यहां से सभी टेंट तक पैदल जाएंगे।
दुर्ग पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आयोजन के दौरान किसी भी तरह की भगदड़ और आने जाने में जाम की स्थिति न निर्मित हो, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कथा स्थल को सेक्टर 5 में डिवाइड किया है। हर सेक्टर में 5 डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में 6 निरीक्षक, 10 एसआई व एएसआई, 20 हेड कॉन्स्टेबल और 50 ट्रैफिक पुलिस व 100 से अधिक जिला बल के सिपाहियों को तैनात किया जाएगा।
गर्मी से बचने पंखे कूलर और मिस्टिंग की व्यवस्था
इस समय गर्मी अपने चरम पर है। दोपहर के समय पारा 40 डिग्री तक पार कर जा रहा है। इसे देखते हुए कथा स्थल में 200 से अधिक पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ टेंट में मिस्टिंग शावर भी लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है। यदि ये लग गया तो लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
10 हजार से अधिक लोगों का बनेगा भोजन
आयोजक मनीष पाण्डेय ने बताया कि जहां भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होती है वहां 10 हजार से अधिक भक्त ऐसे पहुंचते हैं जो रात दिन टेंट में ही रहते हैं और उनकी कथा सुनते हैं। इसलिए वहां इतने लोगों के भोजन और अन्य सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा की एक महिला भक्त तो 22 अप्रैल से ही कथा स्थल पर पहुंच गई है।