खेल

CSK vs SRH IPL 2023: 28 गेंदों में पलट गया पूरा गेम… CSK के खिलाफ यूं धराशायी हुई सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की है. 21 अप्रैल (शुक्रवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 134 रन बनाए थे. इस टारगेट को चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

ये रहा मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने एक समय 9.1 ओवरों में एक विकेट पर 71 रन बनाए थे. उस समय अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी पूरी तरह सेट हो चुके थे जिसके चलते ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स की टीम एक अच्छा टोटल खड़ा करने में सफल रहेगी. लेकिन अगली 28 गेंदों में खेल पूरी तरह पलट गया और सनराइजर्स की टीम फिर 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई.

इन 28 गेंदों के खेल में सनराइजर्स ने सिर्फ 24 रन बनाए और उसके चार विकेट गिरे. यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था. सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा (34 रन) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया. फिर महीष तीक्ष्णा के ओवर में कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन जडेजा ने 12वें ओवर में राहुल त्रिपाठी को आउट करके सीएसके को तीसरी सफलता दिलाई.

महीष तीक्ष्णा ने अगले ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद जडेजा ने मयंक अग्रवाल (2) को स्टंप आउट कराकर सनराइजर्स को पांचवां झटका दिया. यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम स्कोर देखते ही देखते एक विकेट पर 71 रन से 95/5 हो गया.

28 गेंदों की कहानी जिसने पलटा गेम:
9.2 ओवर- विकेट (अभिषेक शर्मा)
9.3 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
9.4 ओवर- 2 रन (राहुल त्रिपाठी)
9.5 ओवर- 1 रन (राहुल त्रिपाठी)
9.6 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
10.1 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
10.2 ओवर- 1 रन (राहुल त्रिपाठी)
10.3 ओवर- 4 रन (राहुल त्रिपाठी)
10.4 ओवर- 0 रन (एडेन मार्करम)
10.5 ओवर- 0 रन (एडेन मार्करम)
10.6 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
11.1 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
11.2 ओवर- विकेट (राहुल त्रिपाठी)
11.3 ओवर- 1 रन (हेनरिक क्लासेन)

11.4 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
11.5 ओवर- 0 रन (हेनरिक क्लासेन)
11.6 ओवर- 0 रन (हेनरिक क्लासेन)
12.1 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
12.2 ओवर- 1 रन (हेनरिक क्लासेन)
12.3 ओवर- 1 रन (एडेन मार्करम)
12.4 ओवर- 1 रन (हेनरिक क्लासेन)
12, 5 ओवर- विकेट (एडेन मार्करम)
12.6 ओवर- 1 रन (मयंक अग्रवाल)
13.1 ओवर- 0 रन (मयंक अग्रवाल)
13.2 ओवर- 1 रन (मयंक अग्रवाल)
13.3 ओवर- 2 रन (हेनरिक क्लासेन)
13.4 ओवर- 1 रन (हेनरिक क्लासेन)
13.5 ओवर- विकेट (मयंक अग्रवाल)

पांच विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई और वह आखिरी छह ओवरों में सिर्फ 37 रन जोड़ सकी. यदि सनराइजर्स ने 20-25 रन और बनाए होते तो मैच की कहानी दूसरी ही रहती. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. वहीं मथीशा पथिराना, आकाश सिंह और महीष तीक्ष्णा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.

कॉन्वे ने खेली मैच जिताऊ पारी

सीएसके के बल्लेबाजों ने चेपॉक की धीमी पिच पर सधी बैटिंग करते हुए 135 रनों के टारगेट को 19वें ओवर में जाकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 11 ओवर्स में 87 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप के चलते सीएसके को जीत हासिल करने में कोई खास दिक्कत नहीं आई

इस जीत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने छह में से चार मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार मिली है. टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी सीएसके के बराबर 8-8 अंक हैं, लेकिन इन दोनों टीमों का नेट-रनरेट चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button