खेल

RCB vs CSK IPL 2023: धोनी है तो मुमकिन है! आखिरी चार ओवरों का रोमांच… जिसमें सीएसके ने पलट दिया पूरा गेम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ रन से हरा दिया. 17 अप्रैल (सोमवार) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को जीत के लिए 227 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. इस शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है.

धोनी ने विकेट के पीछे लपके दो कैच

देखा जाए तो जब फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग कर रहे थे तो यह मुकाबला आरसीबी के कब्जे में था. फिर कप्तान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे दोनों खिलाड़ियों का कैच लेकर सीएसके की मैच में वापसी कराई. इसके बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद क्रीज ने उपयोगी रन बटोरकर फिर से आरसीबी को फ्रंटफुट पर ला दिया.

आखिरी चार ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्रीज को ध्यान में रखते हुए आरसीबी के लिए यहां से जीत आसान लग रही थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-2413882054415534&output=html&h=280&adk=2066709901&adf=2842264951&pi=t.aa~a.590237761~i.12~rp.4&w=362&fwrn=7&fwrnh=100&lmt=1681783522&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=5098231677&ad_type=text_image&format=362×280&url=https%3A%2F%2Fdispatchnews.in%2Fsports%2Frcb-vs-csk-ipl-2023-dhoni-hai-to-mumkin-hai-the-thrill-of-the-last-four-overs-in-which-csk-overturned-the-whole-game%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=0&pra=3&rh=301&rw=361&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTAuMC4wIiwiIiwiUmVkbWkgTm90ZSA3IFBybyIsIjExMS4wLjU1NjMuMTE2IixbXSx0cnVlLG51bGwsIiIsW1siR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjExMS4wLjU1NjMuMTE2Il0sWyJOb3QoQTpCcmFuZCIsIjguMC4wLjAiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTExLjAuNTU2My4xMTYiXV0sZmFsc2Vd&dt=1681783522290&bpp=6&bdt=4460&idt=7&shv=r20230413&mjsv=m202304100101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Dea2e87e1324645a7-22642339b2de00a9%3AT%3D1681476907%3ART%3D1681476907%3AS%3DALNI_MbOG3rLdvf-bLJBPBHEPF04zhJ85w&gpic=UID%3D00000bf47f120e65%3AT%3D1681476907%3ART%3D1681722368%3AS%3DALNI_MZe51JbBJ26jgxn3VGFOTx9REFmyw&prev_fmts=0x0%2C393x194&nras=3&correlator=4226875982097&frm=20&pv=1&ga_vid=1857310215.1681476906&ga_sid=1681783521&ga_hid=558605854&ga_fc=1&ga_cid=2115644008.1681476906&u_tz=330&u_his=1&u_h=851&u_w=393&u_ah=851&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=4&adx=16&ady=2546&biw=393&bih=719&scr_x=0&scr_y=156&eid=42532089%2C42532185%2C44759927%2C44759876%2C44759842%2C31071756%2C31073793&oid=2&pvsid=1227688224954528&tmod=487802656&uas=0&nvt=1&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C719%2C393%2C719&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&xpc=7K0AcOvuOV&p=https%3A//dispatchnews.in&dtd=35

आरसीबी की पारी का 17वां ओवर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फेंका. उस ओवर में 11 रन आए और दिनेश कार्तिक का बड़ा विकेट सीएसके को हासिल हुआ. अब आरसीबी को जीत के लिए तीन ओवरों में 35 रनों की दरकार थी. 17वें (मथीशा पथिराना) ओवर में सिर्फ चार रन आया और आरसीबी ने शाहबाज अहमद का विकेट भी खो दिया, जिसके चलते अब आरसीबी के लिए टारगेट था- 12 गेंदों में 31 रन. फिर तुषार देशपांडे ने 19वां ओवर डाला, जिसमें 12 रन आए और पार्नेल का विकेट गिरा.

आखिरी ओवर में बनाने थे 19 रन

अब आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. मथीशा पथिराना के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर एक-एक रन आया. इम्पैक्ट फ्लेयर सुयश प्रभुदेसाई ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेजा, हालांकि वह चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन पांचवीं बॉल पर दो रन आया. फिर पथिराना ने आखिरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई को आउट करके सीएसके को आठ रनो से जीत दिला दी.

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने 15 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच 61 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई. मैक्सेवल ने सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. वहीं डु प्लेसिस ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 62 रन बनाए. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन और पथिराना ने दो विकेट चटकाए

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button