खेल

GT vs RR: संजू सैमसन ने चैंपियंस की धुनाई कर पलटी बाजी, फिर हेटमायर ने गुजरात के विजय रथ पर लगाया ब्रेक

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान के खिलाफ (GT vs RR) खेला. इस मैच में रोमांच भरपूर देखने को मिला, आखिरी ओवर तक मुकाबला तराजू पर रखा दिखाई दिया. पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने विरोधी टीम को फिर से छकाया. उसके बाद डेविड मिलर ने अपनी आक्रामक बैटिंग से स्कोर बूस्टर का काम किया.

शुभमन गिल ने 45 रन की पारी खेली जबकि डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 46 रन बना दिए. आखिर में अभिनव मनोहर ने भी 3 छक्कों की मदद से 13 गेंद में 27 रन ठोक दिए और स्कोर को 177 तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी के लिहाज से गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही, लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात की सांसे अटका दीं. सैमसन ने महज 32 गेंद में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रन ठोक डाले. उसके बाद बैटिंग करने आए हेटमायर ने बहती गंगा में हाथ धुल लिए और आतिशी पारी खेली. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इस मैच को 3 विकेट से राजस्थान की झोली में डाल दिया.

गुजरात टाइटंस को मात देने के लिए हर टीम को मुश्किल हो रही है. इस टीम को पहली शिकस्त केकेआर की टीम ने रिंकू सिंह के 5 चमत्कारी छक्कों ने दी थी. उसके बाद अगले ही मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को मात देकर वापसी कर ली थी. लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने इस टीम के विजय रथ पर फिर ब्रेक लगा दिया है. कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने इस मैच में महज 26 गेंद में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका साथ ध्रुव जुरेल ने आक्रामक अंदाज में दिया.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button