कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश युवा टीम का गठन किया गया
अवनीत सिंह युवा टीम प्रदेश अध्यक्ष एवं अमर कुमार धिंगानी युवा टीम प्रदेश महामंत्री तथा विजय पटेल युवा टीम प्रदेश कोषाध्यक्ष बने
रायपुर | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन, माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, की अध्यक्षता में कैट युवा टीम का गठन किया गया। अवनीत सिंह को कैट युवा टीम प्रदेश अध्यक्ष एवं अमर कुमार धिंगानी कैट युवा टीम प्रदेश महामंत्री तथा विजय पटेल कैट युवा टीम प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया एवं भगवान दास अग्रवाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया।
सर्वप्रथम कैट सी.जी. चैप्टर के महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। तत्पश्चात् कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, ने कहा कि आज कैट सी.जी. चैप्टर में प्रदेश युवा टीम का गठन किया गया। जिसमें अवनीत सिंह को कैट युवा टीम प्रदेश अध्यक्ष एवं अमर कुमार धिंगानी कैट युवा टीम प्रदेश महामंत्री तथा विजय पटेल कैट युवा टीम प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया एवं भगवान दास अग्रवाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया।
उन्होनें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी। श्री अग्रवाल ने कैट द्वारा व्यापारियों के लिए भारत ई मार्ट निःशुल्क ऑनलाईन व्यापार शुरू करने की विस्तृत जानकारी दी।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया की आज कैट सी.जी. चैप्टर कैट युवा टीम का गठन किया गया । श्री पारवानी ने कहा कि हमारी यूनिटी बेमिसाल है एकता की ताकत ने फिर एक बार साबित कर दिया कि जहां एकता है वहां सफलता है। आज मै कैट युवा टीम को बहुत – बहुत बधाई देता हॅू और पूरे विश्वास के साथ आशावान हूॅ कि आप लोग कैट को नई उंचाई देंगें। पुनः आप सबको धन्यवाद आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
कैट सी. जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन, माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, की अध्यक्षता में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश
कैट युवा टीम का गठन किया गया । उन्होनें आगे कहा कि मै नवनियुक्त कैट युवा टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनॉए देता हॅू। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। और आशा करता हूॅ, कि युवा टीम कैट को निरन्तर प्रगति के मार्ग पर लेकर जायेगें।
कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री वासु माखीजा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी कुशलता के साथ निभाने के लिए आश्वस्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- बृजमोहन अग्रवाल, पी.एस. कुशवाह, अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, बलराम आहूजा, जय नानवानी प्रीतपाल सिंह बग्गा, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, राकेश अग्रवाल, विजय जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, भगवान दास अग्रवाल, नत्थलालू धनवानी, विक्रांत राठौर, पार्थ केवलानी, लव बसंल, सूर्याप्रकाश रथ, दीपक बरमट, हरीश केडिया, राहुल केवलानी, सुशांत सिन्हा, पवन तिवारी एवं व्यापारीगण आदि।