छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक और सदस्य सांखला ने मानवाधिकार के संबंध में जिला प्रशासन के साथ आहूत की बैठक

मानवाधिकार आयोग द्वारा केंद्रीय जेल, जिला अस्पताल, वृद्धाश्रम और स्कूलों का निरीक्षण

रायपुर, | छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक एवं आयोग के सदस्य श्री नीलम चंद सांखला ने आज न्यू सर्किट हाउस में जनसामान्य की शिकायतों एवं निराकरण के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
श्री गिरिधारी नायक और सदस्य श्री सांखला ने आयोग में बिलासपुर जिले से लंबित 15 प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जिले में लापता लोगों और बच्चों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली। विगत पांच वर्षों में विचाराधीन दण्डित बंदियों की मृत्यु से संबंधित और पुलिस अभिरक्षा में हुए मृत्यु संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा की। कस्टोडियल डेथ में मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम सहित सभी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा। कोविड महामारी से मृत व्यक्तियों की संख्या और लंबित मुआवजा प्रकरणों की जानकारी ली। श्री नायक ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम के तहत प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इन पर तत्काल कार्यवाही करें। पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय जेल का निरीक्षण –
मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नायक और सदस्य श्री सांखला ने केंद्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण किया। बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी। लगभग 19 एकड़ के इस केंद्रीय जेल में सभी बैरकों, आइसोलेशन कक्ष, पाकशाला, रंगशाला, गौशाला सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सीपेज की सीपेज की समस्या दूर करने के निर्देश जेलर को दिए। इसके अलावा सिविल लाइन थाने का भी निरीक्षण किया।

वृद्धाश्रम का निरीक्षण –
श्री नायक और श्री सांखला ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धाश्रम में 55 वृद्ध है, जिनमें 30 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल है। श्री नायक ने मानसिक रोगियों को सामान्य लोगों से अलग रखने के निर्देश दिए। सीएसआर मद से मानसिक रोगियों के लिए अटेंडर रखने के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल का निरीक्षण –
श्री नायक और श्री सांखला ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उनको दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। श्री नायक ने आकस्मिक चिकित्सा वार्ड, आकस्मिक उपचार कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष ऑपरेशन थिएटर कक्ष, सर्जिकल कक्ष,डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक, स्टोर रूम, कैफेटेरिया एक्स-रे रूम ,जनरल वार्ड को भी देखा। उन्होंने चिकित्सकों की जानकारी ली।

सेंदरी स्कूल का निरीक्षण –
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नायक और सदस्य श्री सांखला ने सेंदरी स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। श्री नायक ने बच्चों से उनको दी जा रही अध्ययन सुविधा की चर्चा की।
उन्होंने प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला में दी जा रही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। स्कूल में संधारित समस्त पंजियो को देखा। स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान मानवाधिकार आयोग की टीम में सिविल जज प्रथम श्रेणी श्री श्याम कुमार साहू , संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्रा, निरीक्षक सुश्री माया शर्मा, श्री वीएस चौहान सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Chandraprakash Keyar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button