ग्राम पंचायत अमसेना में गुरुबालकदास जयंती समारोह का होगा भव्य आयोजन, मंत्री डहरिया करेंगे शिरकत
Cp news live
रायपुर | ग्राम पंचायत अमसेना में सतनामी समाज के शुरवीर महान प्रतापी राजा गुरुबालकदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है | गुरु बालकदास युवा जागरण समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति एवं महिला कांग्रेस के प्रभारी श्रीमति शकुन डहरिया, अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन मौजूद रहेंगे | इस दौरान विभिन्न जगहों से आने वाले पंथी नृत्य करने वाले दल के अपनी सौर्य और कला का प्रदर्शन करेंगे | साथ ही दूर दराज से आये दर्शनार्थियों के रात्रि के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध लोक कला मंच सुरवर्षा श्याम कुटेलिहा कुटेला धाम की प्रस्तुति भी की जाएगी |
आयोजन समिति के अध्यक्ष गोलू देव देवान ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से गुरुबालकदास जयंती का कार्यक्रम मनाया जायेगा | इसके अलावा दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी है | कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे ज्योति प्रज्वल्लित कर किया जायेगा | दोपहर १२ बजे द्वारिका बर्मन सतनाम भजन ज्ञान गंगा की प्रस्तुति होगी | अध्यक्ष गोलू देव देवान ने कहा कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दुर्गा राय, संयुक्त महामंत्री रेखलाल पात्रे, शिवशंकर अग्रवाल दाऊ माठ, जनपद सदस्य खेदूराम धोनी डहरिया, ब्लाक अध्यक्ष कोमल साहू, प्रकाश मार्कंडेय, शिव साहू, संतराम बर्मन, ललित गायकवाड, सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहेंगे |